रुदायन बदायूँ।
शीश के दानी श्री खाटू श्याम के विशाल भजन कीर्तन में हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी भक्त मौजूद रहे।जिसमें गौरी साक्षी ने श्री बालाजी महाराज के भी बहुत सुन्दर भजन सुनाए जिससे भक्तो की तालियों से एवं जय कारे से पूरा पंडाल गूँज उठा
भक्तो में ऑल इंडिया न्यूज़ के सह सम्पादक अर्जुन उपाध्याय एवं धारणा नेटवर्क एजेंसी के सम्पादक सुनील गुप्ता ,मुरली मनोहर गुप्ता, जौहरी,चुनमुन गुप्ता, आदि हजारों की संख्या में दूर दराज से अपने अपने वाहन से आये भक्तो के जय कारे से पूरा पंडाल गूंज उठा
खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
ऑल इंडिया न्यूज़ से रिपोर्ट
विनायक मिश्रा
+91 95283 50226
0 Comments