Ticker

6/recent/ticker-posts

आक्रोशित आईरा पदाधिकारी सोमवार को बिसौली तहसील पर करेंगे धरना प्रर्दशन




बिसौली। जहां एक ओर भाजपा सरकार कहती है कि पत्रकारों को धमकाने वालो को खिलाफ तुरन्त मुकदमा लिखकर जेल भेजा जायेगा, वही बिसौली नायब तहसीलदार पत्रकारो के साथ अभ्रद व्यवहार करने से बाज नही आ रहे।
मामला बिसौली क्षेत्र के गांव अफगने का है जहां ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटबाने नायब तहसीलदार बिसौली पुलिस फोर्स के साथ गांव अफगने पहुंचे थे, तभी सूचना पर एक दैनिक समाचार पत्र के बिसौली प्रभारी एवं आईरा के तहसील उपाध्यक्ष हिमांशू उपाध्याय कवरेज हेतु पहुंच गये। पत्रकार हिमांशु खबर कवरेज करते समय अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे इसी बात पर नायब तहसीलदार अरूण कुमार आग-बबूला हो गये और वीडियो बनाने का विरोध करने लगे, जब पत्रकार ने नायब तहसीलदार से अवैध कब्जा मुक्त कराने को लेकर सवाल पूछा, तो नायब तहसीलदार भडक़ गये और अपने अधीनस्थों को पत्रकार का मोबाइल जब्त करने का आदेश दे दिया। और पत्रकार के साथ बदसलूकी करते हुए उसका आईकार्ड मांगने लगे फिर भी पत्रकार ने बुद्धजीवी होने का परिचय देते हुए सहनशीलता से बातचीत की , लेकिन तहसीलदार ने एक न सुनी और अपने अधिकारों का लगत प्रयोग करते हुए पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करते रहे। जिसके बाद पत्रकार वहां से जैसे-तैसे चला आया और पत्रकार हिमांशू ने अपने पत्रकार संगठन ऑल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन (आईरा) के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद एवं जिलाध्यक्ष ठा. वेदपाल सिंह को पूरी घटना से अवगत कराया। आईरा के उच्च पदाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की और संबंधित तहसीलदार से दूरभाष द्वारा संपर्क करना चाहा लेकिन तहसीलदार ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया। आईरा के उच्च पदाधिकारियों ने तहसीलदार एवं एसडीएम को मामले से अवगत कराया, लेकिन उन अधिकारियों ने भी तहसीलदार का पक्ष लेते हुए कोई संतोषजनक जबाब नही दिया, जिसके बाद आईरा ने निर्णय लिया है कि संगठन के समस्त पदाधिकारी सोमवार 11 अप्रैल 2०22 को बिसौली तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर उक्त तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जायेगा और तहसीलदार पर जब तक कार्यवाही नही हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
आईरा के जिलाध्यक्ष ठा. वेदपाल सिंह ने बिसौली एवं जनपद के सभी पत्रकारों से अपील की है कि वह सोमवार को सुबह 1०: ०० बजे बिसौली तहसील परिसर में एकत्र होकर पत्रकार एकता का परिचय दें।

Post a Comment

0 Comments