बदायूँ
हमेशा चर्चा में रहने बाली उत्तर प्रदेश की कही लेती दिखती है रिश्वत तो कही इस तरह रिश्वत लेती है जिसकी कोई कल्पना नही कर सकता ।बड़नॉमी गांव के रहने बाले युवक ने बताया की उसकी पत्नी को कोई भगा ले गया। जब पत्नी नहीं मिली तब परेशान हाल युवक थाना गया जहां पुलिस के सिपाहियों ने उससे 1500 रूपए पत्नी को ढूंढने के नाम पर ले लिए लेकिन कोई कारवाई नहीं की। पीडित ने सीओ बिल्सी को प्रार्थना पत्र देकर कारवाई की मांग की है।आपको बता दें की जनपद बदायूं की बिल्सी कोतवाली के गांव बढनौमी निवासी नेमचंद्र की पत्नी पडोसी गांव दिधौनी निवासी रिंकू पुत्र पोसाकी के साथ चली गई। नेमचंद्र का आरोप है कि रिंकू उसकी पत्नी को भगा कर ले गया है। पत्नी के साथ उसके दो बच्चे व नकदी भी चली गई। इसके बाद नेमचंद्र बिल्सी कोतवाली गया जहां उसने पत्नी को ढूंढने व रिंकू के खिलाफ कारवाई को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद थाना बिल्सी के दो सिपाहियों ने पत्नी ढूंढने के नाम पर नेमचंद्र से 1500 रू ले लिए। नेमचंद्र का आरोप है कि दोनों सिपाहियों ने कोई कारवाई नहीं की।जब पीडित ने इन दोनों से पत्नी को लाने की बात कही तब दोनों ने गंदी गंदी गालियां देकर भगा दिया व कहा कि ज्यादा बवाल करेगा तो चार पटे पडें तो तेरी पूरी अकल ठीक हो जाएगी। इसके बाद सोमवार को पीडित नेमचंद्र ने सीओ बिल्सी के कार्यालय में उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें नेमचंद्र ने अपनी पत्नी वापस दिलाने व दोनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है।
0 Comments