Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली:केंटर ने मारी साइकिल बाले में टक्कर मौके पर मौत,




बिसौली
नगर से सटे ग्राम मदनजुड़ी पर तेज रफ्तार से आ रही केंटर ने साइकिल सबार को मारी टक्कर,जिसमे मदनजुड़ी का रहने बाला साइकिल सबार की मौके पर ही मौत हो गयी ।आपको बता दे मदनजुड़ी निवासी जितेंद्र पुत्र हरवंश उम्र लगभग (35) अपनी साइकिल से आ रहे थे।तीव्र गति से आ रही केंटर की जोरदार टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।जितेंद्र पर 4 लड़किया है।वहाँ मौजूद लोगों का कहना है की पुलिस के लिए बार बार फोन किया पर पुलिस एक्सीडेंट के लगभग 50 मिनट के बाद पहुँची।पुलिस के पहुचने तक जितेंद्र की लाश बीच रोड पर ही पड़ी रही।आपको बता दे जितेंद्र का एक भाई पहले एक्सीडेंट में ही मर चुका है।अब जितेंद्र का भी एक्सीडेंट हो गया।परिवार अथबा ग्रामीणों ने मिलकर जितेंद्र की लाश को रोड पर रखकर जाम लगा दिया।मौके पर पहुँची पुलिस की भी एक न सुनी। रोड पर जाम की स्तिति बनी हुई है।कुछ लोगो द्वारा पेड़ों को काटकर रोड डालकर चक्का जाम कर दिया है।काफी लंबा जाम लगा हुआ है।मौके पर  एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा, सीओ शक्ति सिंह, फैजगंज पुलिस,वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुँची ।खबर लिखे जाने तक अधिकारियों द्वारा परिवार बाले संतुष्ट नही हुए और चक्का जाम कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments