*जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीण हुए परेशान, जिम्मेदार बेखबर*
बस्ती के बीचों बीच मार्ग में हुआ जलभराव, बीमारियों का खतरा बढ़ा
उघैती:- बदायूँ- सहसवान विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोथर में जिम्मेदार स्वच्छ भारत अभियान को लगातार पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं। पूरा मामला ग्रामपंचायत लोथर का है जहाँ महीनों से बस्ती के बीचो बीच जलभराव की समस्या बनी हुई हैं देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि मार्ग की जगह दलदल ने जन्म ले लिया हो। लेकिन जानबूझकर जिम्मेदार अंजान बने हुए बैठे हैं जलभराव की वजह से लोगों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर जलभराव की वजह से मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है वहीं बस्ती बालों ने जानकारी देते हुए बताया कि महीनों से बस्ती में सफाई के लिए सफाई कर्मी भी नही आया है जिसके कारण बस्ती की नालियां नाले भी कीचड़ से पूरी तरह भर चुके है। अगर समस्या का जल्द समाधान नही हुआ तब गांव हो सकता है किसी बड़ी बीमारी का शिकार।
0 Comments