बिसौली- चैत्र मास प्रतिपदा के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शनिवार को शहर में पथ संचलन निकाला। जगह-जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
हरि फार्म्स के परिसर में स्वयं सेवक एकत्र हुए। यहां से पथ संचलन शुरू किया। जो टँकी रोड, बुद्व बाजार, बजरंग चौक होते हुए चन्दौसी बदायूँ वापस हरि फार्म्स पर आकर समापन हुआ।
पथ संचलन में पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित पाठक,भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वाष्णेय पूर्व चेयरमैन अशोक वाष्णेय शिव शंकर पाठक दीपक पाठक मनु शर्मा नितिन मिश्रा अमित शर्मा सोनू पण्डित अभिषेक शर्मा जिला प्रचारक रवि कुमार प्रदीप रस्तोगी राजेश कुमार नीरज शर्मा रूपेंद्र आर्य देवेंद्र भट्ट पुष्कर माधव शिवम शर्मा हरगोविंद पाठक समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।
पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े रहे। इस बीच स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।
0 Comments