ओरछी (बदायूं) थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र अन्तर्गत अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है थाना फैजगंज बेहटा एस ओ के चार्ज संभालते ही चोरो ने एक टावर पर धावा बोलकर वहां से सात वैटरी चोरी कर ली चोरी की घटना से चोरों ने एक और नई चुनौती दे डाली।
इन दिनों थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र चोरो और लुटेरे का गढ़ बन गया है। अभी दो दिन पहले गांव परमानन्दपुर से एक गल्ला व्यापारी से दिन दहाड़े लूट हुई थी।
रिपोर्ट राहुल बाष्णेय बदायूं
0 Comments