Ticker

6/recent/ticker-posts

आलू की मारामारी किसान हुआ वेहद परेशान,खेतो में पड़ा है आलू


बिसौली - जनपद बदायूं की  बिसौली तहसील   सब्जी का राजा आलू उत्पादन मे सवसे अब्बल है जहा जिले तथा दूसरे जिलो तथा दूसरे प्रदेश को खपत होती है , इसवार बिक्री न होने से किसान परेशान है शुरुरात मे जरूर 1 हज़ार रुपये प्रति क्न्टल विका उसके वाद किसानो का आलू किसी भी भाव नही विक सका , किसान ने कोल्डस्टोरेज में भंडारन करने के लिए आलू भेजा जहा कई  किलो मीटर तक लाइने लगी है , कोल्डस्टोरेज मालिको ने हाउस फुल का वोड लगा दिये है सूत्रो के अनुसार जहा 110 रुपये प्रति वोरी किराया था बहा 150 रुपये तक किसानो से  बसूले जा रहे है , किसानो को  खुदाई ढुलाई के लिए कोल्डस्टोरेजो से ब्याज पर पैसे  मिल जाते थे , वो भी नही मिल पा रहे है , किसानो के आलू खेतो मे भी सड़ रहे है इसवार भंडारन न होने से , विक्री न होने से किसानो के आलू खराव हो रहे है जिससे आर्थिक हानि हो रही है जवकि सवसे ज्यादा  आलू उत्पादन करने में लागत  आती है किसानो के अनुसार आगे भी आलू का सही भाव नही मिलने की उम्मीद लग रही है जवकि आलू बेच कर , बच्चो की शदिया , पढाई , खर्चे करने के लिए आस लगाये वैठे थे , लेकिन अरमानो पर पानी फिर गया । खेती हमेशा घाटे का सौदा है , लेकिन सरकार किसानो की दूगनी आय करने बात करती है लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ औऱ है ।

Post a Comment

0 Comments