Ticker

6/recent/ticker-posts

बदायूं में शाह-योगी भी नहीं ढहा सके सपाई किला

क्राइम रिपोर्टर राहुल वार्ष्णेय के साथ प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट

बदायूं
सूबे में भले ही भाजपा की सरकार बन गई हो लेकिन जिक्र बदायूं का करें तो यहां की सहसवान विधानसभा सीट का इतिहास बरकरार रहा। इतिहास यह था कि इस सीट पर कभी कमल नहीं खिला, जबकि इस सीट पर भाजपा का झंडा फहराने के लिए पूरा शीर्ष नेतृत्व लगा हुआ था। यहां तक कि अमित शाह भी यहां पहुंचे और जनसभा की। जबकि चुनाव से पहले खुद सीएम योगी ने भी सहसवान में जनसभा कर इस सीट पर कब्जा करने का दावा किया था।
सपा का गढ़ कहा जाने वाला बदायूं साल 2017 के चुनाव में भाजपा के रंग में रंग गया था। छह में से पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक कुर्सी पर आसीन हुए। मोदी व योगी लहर के बीच भी यहां सहसवान की जनता ने यह सीट सपा के खाते में डाल दी।
इस चुनाव में बनाया इश्यू
सहसवान सीट को भाजपा ने 2022 के चुनाव में इश्यू बना लिया। सीट कब्जाने के लिए हर पैंतरा आजमाया गया। बड़े चेहरे भी यहां उतरे लेकिन इस बार भी भाजपा को यहां की अवाम ने यह जता दिया कि उन्हें कमल पसंद नहीं। हालांकि बीजेपी ने भी यहां से डीके भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया। जबकि डीके को पहले बिल्सी से प्रत्याशी बनाने का आश्वासन मिला था और वह अपनी तैयारी बिल्सी विधानसभा में कर रहे थे।
अखिलेश ने भी की थी जनसभा
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव भी बदायूं पहुंचे और यहां की सहसवान विधानसभा इलाके के इस्लामनगर में जनसभा की। इससे पहले इस्लामनगर में अमित शाह भी जनसभा करके गए थे। आखिरी दिन का अखिलेश का जादू यहां के वोटरों के सिर चढ़कर बोला और सीट सपा के खाते में चली गई।
डीपी फैक्टर भी खत्म
इस सीट पर पूर्व सांसद व राष्ट्रीय परिवर्तन दल के मुखिया बाहुबली डीपी यादव के बेटे कुनाल यादव ने भी ताल ठोंकी थी। खुद डीपी ने कुनाल के पक्ष में प्रचार कर पूरे इलाके को मथकर रख दिया। डीपी समेत उनकी पत्नी उमिलेश यादव ने भी इसी सीट से नामांकन कराया था लेकिन बाद में नाम वापसी की प्रक्रिया के वक्त डीपी दंपति बैकफुट पर आ गए और बेटे को विधायक बनाने का सपना संयोया लेकिन डीपी फैक्टर भी इस सीट पर काम नहीं आ सका।
ये रही वोटिंग की स्थिति
इस सीट से सपा प्रत्याशी रहे ब्रजेश यादव को 83366 वोट मिले हैं। जबकि बसपा दूसरे नंबर पर रही और मुसर्रत अली बिट्‌टन को 69427 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 66166 वोट मिले।

Post a Comment

0 Comments