सहसवान बदायूँ।
जनपद बदायूँ की तीन विधानसभा सीटों पर सपा ने तथा तीन सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है।सहसवान सीट से सपा उम्मीदवार व्रजेश यादब ने भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज को पराजित कर जीत हासिल की है।इस सीट पर दूसरे नम्बर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी विट्टन अली तथा तीसरे नम्बर पर भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज और चौथे नम्बर पर कुणाल यादब रहे।सहसवान से सपा उम्मीदवार व्रजेश यादब पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादब के पुत्र हैं।
सह सम्पादक अर्जुन उपाध्याय
9412601927
0 Comments