Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली::सिविल बार अध्यक्ष ने फीता काटकर किया चेम्बर का उद्घाटन



बिसौली (बदायूँ)
सिविल बार के नवागत अध्यक्ष योगेश भारद्वाज ने फीता काटकर अधिवक्ता दिग्विजय शर्मा के चैंबर का उदघाटन किया। इस मौके पर उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने दिग्विजय शर्मा को नए चैम्बर की बधाईयां देकर खुशी का इजहार किया। जिसके बदले में दिग्विजय शर्मा ने सभी अधिवक्ताओं व अध्यक्ष योगेश भारद्वाज का आभार व्यक्त किया।
उदधाटन समारोह में उपाध्यक्ष व्योमेश, सचिव बलवीर मिश्रा, लेखराज सिंह,राजेश भारद्वाज, राज मिश्रा, जुगल किशोर, व्योमेश,पंकज शर्मा,राजकुमार पाल, दिग्विजय, रविन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, नितिन पाठक, दीपक साहनी, संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष महेंद्र यादव, सहसचिव सुनील आर्य, ठा.समरसिंह, रामवीर सिंह, आशिक अली, अवनीश, रनवीर, शशांक गोयल, विवेक यादव, आदित्य, सोहराब अली, संजीव शर्मा राम लखन, सादिक अली, राम बाबू पण्डित, राम सरन, सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे।सादिक अली, राम बाबू पण्डित,राम सरन, सौरभ आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट.. अरुण कुमार

Post a Comment

0 Comments