Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायत चुनाव: आरक्षण सूची निर्धारित तिथि से एक दिन पहले की वायरल, एडीपीआरओ,कर्मचारी शक के घेरे में,दो के कम्प्यूटर ज़ब्त


पंचायत चुनाव: आरक्षण सूची निर्धारित तिथि से एक दिन पहले की वायरल, एडीपीआरओ,कर्मचारी शक के घेरे में,दो के कम्प्यूटर ज़ब्त

बदायूं!आरक्षण की सूची सरकारी सिस्टम में गोपनीय बनने की बजाय वायरल हो गयी है। सूची वायरल होने के मामला पंचायत राज कार्यालय से सामने आ रहा है। इस मामले में सीडीओ द्वारा दो अधिकारियों के कंप्यूटर भी जब्त कर लिये हैं और एडीपीआरओ, कर्मचारी सवालों के

घेरे में फंस गये हैं। वायरल आरक्षण सूची के मामले में जवाब मांगा गया है। सूची वायरल को लेकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला पंचायत राज विभाग में एक के बाद एक नया मामला आता रहता है। अब पंचायत चुनाव को लेकर बरती जाने वाली गोपनीयता को अधिकारियों व कर्मचारियों ने भंग कर दिया है। आरक्षण सूची बुधवार को जारी किया जाना थी लेकिन कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक दिन पहले ही आरक्षण की सूची वायरल कर दी गयी। मामले में सीडीओ निशा अनंत ने बुधवार को ही दो एडीपीआरओ के कंप्यूटर जब्त करा लिये। दोनों एडीपीआरओ के कंप्यूटर सीडीओ के कार्यालय में रखे हैं। इसमें दोनों एडीपीआरओ व बाबुओं सहित छह कर्मचारी सूची वायरल मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। जिनसे सीडीओ द्वारा गुपचुप तरीके से पूछताछ हो रही है।

आरक्षण जारी तो होना ही था,मगर एक दिन पहले सूची किसने जारी की है, मुझे जानकारी नहीं है। बाकी कंप्यूटर मैंने मंगाये थे वह सरकारी संपत्ति हैं।

निशा अनंत, प्रभारी डीएम/सीडीओ

Post a Comment

0 Comments