Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बगरैंन इकाई का एकत्रीकरण किया गया


बगरैंनरविवार को पंडित हर नारायण सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ। इसका उद्घाटन जिलाप्रचारक रवि कुमार और शैलेन्द्र कुमार और बगरैंन मंडल प्रमुख वीरेंद्र कुमार  ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संघ की शाखा मनुष्य निर्माण की कार्यशाला है। शाखाओं के माध्यम से राष्ट्रभक्ति नागरिकों का निर्माण करता है। रोजाना शाखा में जाने से स्वयंसेवक साधारण से असाधारण हो जाते हैं।
स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण रविवार को सुबह सात बजे हुआ। 150 से ज्यादा स्वयंसेवक गणवेश में आए और योग किया। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक रवि कुमार ने कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हर स्वयंसेवक को प्रमाणिकता और तत्परता से काम करना होगा। डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने संपूर्ण समाज को राष्ट्रीय दृष्टि से जागृत एवं सक्रिय करते हुए सम्पूर्ण समाज को एकत्रित करने का काम किया।

वह देशभक्त के साथ श्रेष्ठ संगठक थे। भारतीय दर्शन, संस्कृति और इतिहास का गहराइयों से अध्ययन किया था, तभी तत्कालीन चुनौतियों, उसके समाधान और भविष्य की योजनाएं स्पष्ट थीं। ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ उनके मन में कैसी चिढ़ थी, यह उनके बचपन के प्रसंगों से दिखता है। संघ का उद्देश्य व्यक्तित्व का निर्माण कर राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाना है।
स्वयंसेवक के अंदर काम करने की असाधारण क्षमता हो जाती है। संघ की प्रेरणा से चलने वाले संगठनों के माध्यम से समाज के बंधुओं को सक्रिय करने का काम लगातार चल रहा है। इस मौके पर   सह जिला कार्यवाह प्रमुख संदीप कुमार रामप्रसाद,पुत्तुलाल, संजय,निखिल, ऋषि पाल  विक्रान्त  दीपक  ललित पंकज ओमकुमार रामकुमार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments