Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली::एक तरफ बर्ड फ्लू का कहर तो दूसरी तरफ प्रसासन मौन /रिपोर्ट.. अरुण कुमार





बिसौली (बदायूँ)
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के आदेशों को ताक में रखते हुए बिसौली के मांस मछली एवं अंडे विक्रेताओं के हौसले बुलंद है। कोरोना जैसी महामारी से सरकार पूर्णतया निबट नहीं पाई है कि बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दिया है सरकार ने बर्ड फ्लू के चलते मांस मछली एवं अंडे आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन बिसौली तहसील के क्षेत्रीय एवं कस्बों में अंडे एवं मांस का खुला व्यापार किया जा रहा है। बिसौली के स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक जहां लगातार कोरोना वैक्सीन कोरोना योद्धाओं के लगाई जा रही है ।ठीक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पर अंडा मांस मछली व्यापारियों को देखकर ऐसा लगता है कि सरकार ने अलग-अलग तहसीलों में अलग-अलग नियम निर्धारित किए हैं क्योंकि 18,2, 2021 को बिल्सी के उपजिलाधिकारी ने कस्बा बिल्सी में घूम घूम कर अंडा एवं मुर्गा मांस को ध्वस्त करते हुए पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन बिसौली के मांस मछली एवं अंडा व्यापारी अपने व्यापार को दिन-रात खुले आकाश के नीचे जोर शोर से कर रहे हैं।
सरकार भले ही वर्ल्ड फ्लू जैसे भयंकर रोग से चिंतित हो लेकिन स्थानीय प्रशासन सरकार के आदेशों की खुली आलोचना करते हुए धड़ल्ले से बिकवा आ रहा है शहर में अंडे मांस मछली आदि।

रिपोर्ट... अरुण कुमार

Post a Comment

0 Comments