Ticker

6/recent/ticker-posts

बदायूँ:कोरोना में लगा प्रतिबंध तोड़ा: पुलिस की नजर से छुपकर गंगा में लगा दी डुबकी



बदायूंकोविड-19 के चलते गंगा स्नान पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है, लेकिन गंगा में आस्था रखने वाले श्रद्धालु फिर भी गंगा स्नान कर रहे हैं। बुधवार को शरद पूर्णिमा है। ऐसे में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला सुबह से जारी है। 
पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को घाट तक जाने से रोका जा रहा है,लेकिन वह फिर भी नहीं मान रहे हैं और मुख्य घाट को छोडक़र आसपास के घाटों पर गंगा स्नान कर पूजन कर पितर दान कर रहे हैं। कछला गंगा घाट, उसहैत के कटरा, अटेना, भुडी पर पुलिस का कड़ा पहरा है। उझानी की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस कछला में प्रवेश करते ही रोक रही है।
कासगंज की ओर से आने वाले श्रद्धालु पुलिस चौकी के पास से ही लौटा दिए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि अब गंगा स्नान पर लगी पाबंदी को हटा देना चाहिए। दूर-दराज से स्नान के लिए आते हैं फिर यहां से पुलिस लौटाती है ऐसा करना ठीक नहीं है।

Post a Comment

0 Comments