करियामई/बदायूं :- नए थाना प्रभारी को चार्ज लिए 24 घंटे बीते नहीं कि चोरों ने थाना पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है जहां अज्ञात चोरों ने 2 गांव में सरकारी देसी शराब की दुकान सहित तीन दुकानों के अलग-अलग ताले तोड़ कर चोरी कर ली।अज्ञात चोरों ने मंगलवार रात देशी शराब के ठेके का ताला तोड़कर लगभग 06 पेटी शराब ब करीब 400 सौ रुपए की नकदी चिल्लर और ठेके के अंदर रखा अन्य सामान चोरी कर ले गए। मामला उघैती थाना क्षेत्र के गांव करियामई का है।जहां गांव में सरकारी देशी शराब दुकान स्थित है और दुकान का सेल्समैन धीरेन्द्र कुमार पुत्र शिशुपाल गांव करियामई का निवासी है।जिस दुकान का मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने किबाड़ में लगी कुंडी का ताला तोड़कर 06 पेटी देशी शराव ब करीब 400 रुपए की चिल्लर सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए।बुद्धवार सुबह करीब 05:30 बजे मौके पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा पडा़ था।तुरन्त सेल्समैन ने घटना की सूचना 112 डायल को दी।सूचना पर पहुंची एक सौ बार डायल ने मौका मुआयना किया और वापस आ गई।सेल्समैन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है।यही नहीं मंगलवार रात्रि में थाना क्षेत्र के गांव सोरहा में भी दो दुकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। गांव में रामप्रकाश पुत्र हेमराज की साइकिल रिपेयरिंग की दुकान है जिस दुकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरों ने 10 टायर,15 ट्यूब,05चैन,05 बाटम सैट,06 ताले,प्लास सहित अन्य साईकिल का सामान चोरी कर ले गए। पास ही में रामप्रकाश के भतीजे देवेंद्र कुमार की दुकान है जिस दुकान में मोबाइल रिपेयरिंग ब जनसेवा केंद्र का कार्य किया जाता है चोरों ने जिस दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की गई। खटपट की आवाज होने पर परिजनों की जाग हो गई और चोर मौका दे फरार हो गए।
देवेंद्र ने बताया ही मेरी दुकान का केवल ताला ही टूटा है वैसे मेरी दुकान पर कैमरा भी लगा हुआ है जिसका चोरों द्वारा केवल काट दिया गया और चोरों की कोई जांच-पड़ताल नहीं हो पाई। चोरी में केवल मेरे चाचा रामप्रकाश की साइकिल की दुकान में से साइकिल रिपेयरिंग का सामान बात कुछ रिपेयरिंग हो जाए अज्ञात चोर चोरी करके ले गए जिसकी दोनों ने लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग की है।
शराब सेल्समैन धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार रात्रि को 10:00 बजे बंद करके घर को आया हूं सुबह 5:30 बजे दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा देख होश उड़ गए जिसकी सूचना लिखित तहरीर देकर थाना पुलिस को दे दी गई।
0 Comments