*जमुनहा श्रावस्ती*
साधन सहकारी समिति जमुनहा भवनियापुर में खाद लेनें के लिए सुबह 6 बजे से किसानों को धान की फसल में डालने के लिए लाइन में लग कर करना पड़ रहा है इंतजार उसके बाद भी नहीं मिल रहा है किसानों को यूरिया खाद ज्ञात हो कि कोरोनो महामारी ने वैसे ही लोगो के जीवन को बुरी तरह से तहस नहस कर रख्खा है इसके बाद किसानों की समस्या कम होती नही दिख रही हैं साधन सहकारी समिति जमुनहा भवनियापुर में यूरिया खाद लेने आये सैकड़ो किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ा वही इसकी जानकारी जब सचिव प्रदोष सिंह से की तो उन्होंने बताया कि मात्र 200 बोरी यूरिया आयी है और जो किसान पहले से आ गए थे उनका आधारकार्ड जमा हो चुका है जिनको विभाइये अधिकारी के मौजूदगी में वितरण किया जायेगा बाकी किसानों को फिर से यूरिया आने पर किसानों को वितरण किया जायेगा वही सचिव प्रदोष सिंह ने बताया कि रोड़ खराब होने के कारण परिवहन ठेकेदार अपनी गाड़ी भेजने में असमर्थता ब्यक्त कर रहे हैं तथा कृषि विभाग के टी0ए0सी0विनोद कुमार की देखरेख में खाद वितरण होना है वही विनोद कुमार से बात होने पर उन्होंने गाड़ी खराब होने की बात कही और उनके स्थान पर सहायक विकास अधिकारी जमुनहा राम नरेश को आने की बात बताई। और लेखपाल जमुनहा भवनियापुर सुरेंद्र कुमार से बात होने के 15 मिनट में पहुंचने की बात कही। मौके पर किसानों की भीड़ को
देखते हुए 500 या 600 सौ बोरी तत्काल उपलब्धता निदान आवश्यकता है।
0 Comments