श्रावस्ती
कोरोना के लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में माननीय विधायक की रिपोर्ट Positive आयी है। लखनऊ पी.जी.आई मे माननीय विधायक जी को भर्ती कराया गया है.विधायक जी का कहना है कि कोरोना संक्रमण मुझे लखनऊ में हुआ है,क्योंकि 7 दिनों से मैं लखनऊ में ही था,विधानसभा सत्र शुरू होने पर लखनऊ आया था।
■ विधायक असलम राईनी जी ने निवेदन किया है कि विगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लखनऊ के साथियों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जाँच कराने का कष्ट करें।
0 Comments