निलंबित एसओ राकेश चौहान
बदायूं
ऑल इंडिया न्यूज की खबर का हुआ असर आज दिन में उघैती एसओ का बायरल वीडियो की खबर प्रमुखता से अपने दर्शकों को दिखाई ।जिस पर जिले में आये तेजतर्रार एसएसपी संकल्प शर्मा द्वारा थाना प्रभारी उघैती का वीडियो बायरल होने पर तत्काल जाँच कराकर निलंबित कर दिया ।एसएसपी संकल्प शर्मा ने कुछ समय पहले है जिला बदायूं की कमान संभाली है ।जब से कमान संभाली तब से रिस्वतखोरो में तहलका मचा हुआ है ।एसएसपी संकल्प शर्मा पहला विकेट उघैती एसओ राकेश चौहान का गिराया है ।बायरल वीडियो में राकेश चौहान द्वारा कहा जा रहा है ,की जिसको चाहो उसे फंसाओ सिर्फ डालडा घी में तड़का लगाओ।
उघैती जनता द्वारा एसएसपी संकल्प शर्मा की जमकर तारीफ की जनता बोली की जिले में संकल्प शर्मा के रूप में भगवान कृष्ण आ गए है ।
रिपोर्ट अकरम मलिक
0 Comments