Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़::बेखौफ डकार रहे हैं गरीबों एवं मुर्दों के नाम पर राशन – उचित मूल्य दुकान संचा

 बलरामपुर : वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत डोंगरो उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा गरीबों के हक के चावल को हड़प लिया जा रहा है जिसकी शिकायत लेकर ग्राम पंचायत डोंगरो से ग्रामीण एसडीएम कार्यालय वाड्रफनगर पहुंचकर इसकी शिकायत खाद्य अधिकारी से की है वही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उचित मूल्य दुकान संचालक दबंगई दिखाते हुए मृत व्यक्तियों के नाम पर भी राशन का उठाव कर दो सालों से गबन कर रहा है साथ ही उनके हक का मिलने वाला प्रति माह का चावल में भी कटौती कर लिया है जब इस संबंध में उचित मूल्य दुकान के संचालक से ग्रामीण बोलते हैं तो वह धमकी देते हुए बोलता है कि जाओ जो करना है कर लो चावल नहीं दूंगा राशन कार्ड एवं चावल वितरण सूची लेकर ग्रामीणों ने खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है वही ग्रामीणों ने मांग किया है कि उनके हक का चावल, नमक ,चना, दाल दिलाने की कार्यवाही की जावे इस संबंध में खाद्य अधिकारी सरोज उर्ते ने बताया शिकायत प्राप्त हुई है दो दिवस के अंदर जांच कर उचित कार्यवाही की जावेगी सवाल यह उठता है कि क्या गरीबों को उनके हक का चावल मिल पाएगा या नहीं ? या जांच की आंच में दब जाएगा गरीबों के हक के चावल का मुद्दा क्योंकि इस तरह के और मामले अभी भी जांच की आस में फाइलों में ही दम तोड़ रहे हैं

 *बलरामपुर से कुलेश्वर कुसवाहा*

Post a Comment

0 Comments