Ticker

6/recent/ticker-posts

बलरामपुर:पात्र श्रमिक अपना पंजीयन सीधे श्रम विभाग से या अपने निकट जनसुविधा केन्द्र से करवा सकते*




अथवा बोर्ड द्वारा लांच की गई ऐप UPBOCW के माध्यक से स्वयं कर सकते है।



बलरामपुरश्रम प्रवर्तन अधिकारी भूपेन्द्र कुमार ने बताया जनपद बलरामपुर में निवास करने वाले निर्माण श्रमिकों के लिये श्रम विभाग बलरामपुर के माध्यम से शतप्रतिशत पंजीयन व पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का शतप्रतिशत नवीनीकरण कराये जाने हेतु भारत सरकार के निर्देश के अनुपालन के क्रम में मिशन-मोड़ प्रोजेक्ट (MPP) माह जुलाई, 2020 से माह सितम्बर, 2020 तक चलाया जा रहा है। पात्र श्रमिक अपना पंजीयन सीधे श्रम विभाग से या अपने निकट जनसुविधा केन्द्र से करवा सकते है अथवा बोर्ड द्वारा लांच की गई ऐप UPBOCW माध्यक से स्वयं कर सकते है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि श्रमिक पंजीयन हेतु आवश्यक अभिलेखों में से क्रमशः एक नवीनतम फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं विगत 12 माह में निर्माण श्रमिक के रूप में किये गये कार्य का प्रमाण पत्र/स्व प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर पंजीयन करा सकते है।

उन्होंने जनपद के सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि जल्द से जल्द श्रम विभाग में अपना पंजीयन/नवीनीकरण कराकर मिशन-मोड प्रोजक्ट को सफल बनावे तथा श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठायें।

    *रिपोर्ट बलरामपुर यूपी से वेदप्रकाश मिश्रा*

Post a Comment

0 Comments