Ticker

6/recent/ticker-posts

बलरामपुर:राजकीय कालेज माधवाजोत बलरामपुर के प्रधानाचार्य चंदन पाण्डेय को मिला ड़ीआईओएस बलरामपुर का दायित्व


बलरामपुर 

जनपद के तत्कालीन  जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र कुमार कन्नौजिया के आकस्मिक निधन के बाद से खाली चल रहे डीआईओएस के पद पर    राजकीय कालेज मधवाजोत के प्रधानाचार्य चंदन पाण्डेय को आज शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने अगली व्यवस्था तक जिले के कार्यवाहक शिक्षाधिकारी के रूप मे तैनाती का आदेश निर्गत कर दिया हैै । 
बताते चलें कन्नौजिया के स्वास्थ्य बिगाड़ने के बाद से लगातार चंदन पाण्डेय जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यभार देख रहे थे लेकिन वित्तीय एवं प्रसाशनिक अधिकार ना होने से कार्य करने मे दिक्कतें आ रही थी । चूँकि उक्त दायित्व का अधिकार उच्च शिक्षाधिकारियों के आदेश के बाद ही मिल सकता हैै जिसे गम्भीरता से लेते हुये प्रसाशन ने कार्यों मे बाधा ना होने के उद्देश्य से त्वरित निर्णय के तहत कार्यवाही की हैै । जिले मे वर्षों से समय समय पर जिला विद्यालय निरीक्षक की अनुपस्थिति मे बेहतर ढंग से कार्य करने के तजुर्बे  की लगातार सराहना होती रही हैै । चंदन पाण्डेय का शिक्षा विभाग बलरामपुर मे एक सुलझे हुये अधिकारी के रूप मे पहचान बनी हुई हैै । जिले के लगभग हर बड़े और कठिन निर्णयों मे किसी भी जिला विद्यालय निरीक्षक को चंदन पाण्डेय के सहयोग और अनुभव प्राप्त होता रहा हैै ।  जिले के एम पी पी , डी ए वी , भगवती आदर्श , बालिका विद्यालय , एम ड़ी के , सी एम एस बाल भारती विद्यालय एम बाई उस्मानी , हाजि इस्माइल , ए जी हाशमी कालेज , कस्तूरबा इंटर कालेज , बसन्तलाल इंटर कालेज , स्वतंत्र भारत इंटर कालेज , बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज सहित कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य  ने चंदन पांडे के कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक बनाने पर हर्ष व्यक्त किया हैै 

*वेद प्रकाश मिश्रा बलरामपुर यूपी से*

Post a Comment

0 Comments