Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़::ऑल इंडिया न्यूज़ की खबर का असर दिखा जांच में जुटे शिक्षा विभाग के अधिकारी


*शिक्षक के ऊपर शासकीय पैसे गमन करने का लगा गंभीर आरोप बच्चों ने भी शिक्षक का किया बहिष्कार.....*

 छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी अजय कुशवाहा की रिपोर्ट

लोकेशन बलरामपुर/वाड्राफनगर


ऑल इंडिया न्यूज़ की खबर का असर दिखा जांच में जुटे अधिकारी शिक्षा विभाग  शिक्षक श्री अनुपम कुमार उपाध्याय पर शासकीय पैसा का दुरुपयोग करने का लगा गंभीर आरोप
उन्होंने  रजिस्टर मेंटेन से लेकर खेलगाड़िया सामान से लेकर अन्य बहुत से गंभीर आरोप लगे हैं

 बच्चों के भविष्य को देखते हुए शिक्षक के द्वारा इस तरह की लापरवाही पर शासन पर उठ रहे हैं सवाल

इससे पहले भी अनुपम उपाध्याय शिक्षक प्रधान पाठक के ऊपर ग्रामीणों ने कई बार उसकी कार्यशैली पर आरोप लगाया जा चुका है इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग के द्वारा कोई ठोस  कार्यवाही अभी तक नहीं की गई

यदि अनुपम कुमार उपाध्याय के ऊपर उचित करवाई नहीं किया गया तो परिजन बच्चों का नाम अलग स्कूल में दाखिला कराएंगे

शासकीय पैसा का दुरुपयोग किया गया लेकिन शिक्षा विभाग अभी तक लापरवाह नजर आ रही है परिजनों का कहना है कि शिक्षक अनुपम उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से बंगाली पर स्कूल से दूसरे जगह भेजा जाए ताकि दोबारा बच्चों के भविष्य के साथ कोई शिक्षक खिलवाड़ न कर सके।

बंगाली पारा स्कूल के बच्चे स्कूल के नाम तक नहीं बता पाए ए.बी.औ. अधिकारी के पास

आखिर शिक्षा के नाम पर बच्चों को भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों करने दिया जा रहा है

बने रहे ऑल इंडिया न्यूज़  के साथ आपको हर खबर सटीकता के साथ दिखाया जाएगा सही और सत्य धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments