Ticker

6/recent/ticker-posts

नन्द किशोर चौहान नंदू भइया के खाते में जुड़ा एक और मानव सेवा का कार्य


बदायूँ
नंदू भइया जो कि अपनी पत्नी श्रीमती सन्तोष चौहान की बीमारी के कारण (आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) एम्स ऋषिकेश में उनका इलाज करा रहे हैं और वर्तमान में ऋषिकेश में ही निवास कर रहे हैं किन्तु समाज सेवा लगातार जारी है आज सुबह दिनांक 29/08/2020 दिन शनिवार को सुबह सो कर उठे तो गुड़गांव से एक सज्जन जिनका नाम अली मुहम्मद का फोन आया कि एक आदमी जिसका नाम परमजीत निवासी ग्राम रिसौली जनपद बदायूं का है जिसे पिछले दो साल से राजस्थान में बंधक बनाकर रखा गया था न तो उसे कोई पैसा दिया जाता था न ही घर जाने दिया गया यहां तक कि उसे फोन पर भी बात नहीं करने दी जाती थी और मारपीट कर जबरदस्ती खेती बाड़ी का कार्य कराया जाता था एक बार उसने भागने की कोशिश की और किसी तरह भागकर आनन्द विहार बस स्टैण्ड दिल्ली पहुंच गया लेकिन उन लोगों ने उसे स्टैण्ड से दुबारा पकड़ लिया और लाकर बन्द कर दिया और अधमरा होने तक मारपीट की उसे किसी तरह से एक संस्था के लोगों द्वारा चुपचाप निकाल लिया गया है और आप किसी तरह से उसके घरवालों से सम्पर्क कर के उसे उसके घर भिजवाने की व्यवस्था कर दो नंदू भइया ने तुरन्त उसके गांव के सम्भ्रांत नागरिक लालू सिंह, अतुल सोलंकी एवं दुष्यन्त सोलंकी से सम्पर्क करके ये सूचना उसके घर तक तत्काल पहुंचबाई और दिल्ली में रह रहे उसके परिवार वालों से भी बात की जिससे बह जल्दी से जल्दी अपने परिवार के पास पहुंच सके और बे लोग गुड़गांव रवाना हो चुके हैं ।

Post a Comment

0 Comments