Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़::बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचे जनपद पंचायत सीईओ, पेंशनधारियों को बांटी पेंशन



छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी अजय कुशवाहा की रिपोर्ट

लोकेशन छत्तीसगढ़/ बीजापुर
बीजापुरभोपालपटनम के बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायतों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पेंशनधारियों को पेंशन बांटी। जनपद पंचायत सीईओ मनोज कुमार बंजारे, बैंक सखियों के साथ बाढ़ प्रभावित गांव उस्कालेड,मिनकापल्ली,पामगल एवं कोत्तापल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने 176 पेंशनधारियों को 4,55,100 रुपये का पेंशन भुगतान करवाया। बैंक सखियों के पास राशि ख़त्म होने से पामगल में पेंशन भुगतान रुक गया तब मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज बंजारे के द्वारा स्वयं अपने पास रखे 10 हजार रुपए दिए तथा ग्राम उस्कालेड में भी राशि खत्म होने से वहां के सरपंच से 50 हजार रुपये व्यवस्था करवाई और पेंशन का भुगतान किया।

इस दौरान जनपद सदस्य अश्विनी यालम, एनआरएलएम की क्षेत्रीय संयोजक नेताम,अजीज खान, मनरेगा टीए अम्बाला,ग्राम सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित थे। पेंशन पाने वाले सभी पेंशनधारियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार बंजारे,बैंक सखियों एवं एनआरएलएम की टीम को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments