Ticker

6/recent/ticker-posts

एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के आई क्यू ए सी के तत्वावधान में 29 अगस्त से दो दिवसीय ई-राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।


बलरामपुर
एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के आई क्यू ए सी के तत्वावधान में 29 अगस्त से दो दिवसीय ई-राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है 30 अगस्त को सम्पन्न होने वाले संगोष्ठी में देश के प्रख्यात शिक्षाविद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की   प्रासंगिकता पर चर्चा करेंगे।
       यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य व संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ आर के सिंह ने बताया कि 29  व 30 अगस्त को महाविद्यालय की आई क्यू ए सी द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रासंगिकता विषय पर ई राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का शुभारंभ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर के कुलपति प्रो0 सुरेन्द्र दुबे के उद्घाटन भाषण से होगा। दो दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय संगोष्ठी में जे एन यू नई दिल्ली के प्रो0 दीप नरायन पांडेय,वनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो0 सुनील सिंह,बरेली कॉलेज के डॉ अवधेश चंद्र सहित देश के कई प्रख्यात शिक्षाविद शिक्षा नीति पर चर्चा करेंगे।

Post a Comment

0 Comments