Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़::ठेकेदार की लापरवाही से गरीब परिवार का अभी तक नहीं बन पाया प्रधानमंत्री आवास, पूरा पैसा का गमन कर लिया गया



छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी अजय कुशवाहा की रिपोर्ट

लोकेशन-बलरामपुर/वाड्रफनगर

दरअसल पूरा मामला बलरामपुर जिले की वाड्रफनगर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरी, सोनी महुआ का है


जहां शासन के द्वारा देवशरन गोंड को 2016-17 प्रधानमंत्री आवास उसके नाम से आया था
जिसको ठेके में बनाने के लिए कादीर खान/रहमत खान बनाने के लिए लिया था जोकि खड़िया टोला का रहने वाला है
पीड़ित ने बताया कि मेरा घर अभी तक अपूर्ण है जब पीड़ित के द्वारा बोला जाता है कि अभी तक मेरा घर कैसे पूर्ण नहीं हुआ। तो ठेकेदार कादीर खान के द्वारा गाली गलौज वह मारपीट की धमकी दिया जाता है और पीड़ित का आवास अभी तक आधा अधूरा बनाया गया है
पीड़ित से ₹116000 की राशि ठेकेदार कादीर खान के द्वारा ले लिया गया है
जब इसके बारे में देवशरन गोंड ने पुलिस थाना रघुनाथ नगर  में लिखित शिकायत दर्ज कराया था लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा भी किसी भी प्रकार की कोई ना जांच ना ही किसी का भी कोई कार्रवाई की गई
पुलिस विभाग के ऊपर है एक सवालिया निशान खड़ा होता  हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कब तक कार्यवाही कर गरीब मजदूर को इंसाफ मिल पाएगा पीड़ित ने शासन प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है

Post a Comment

0 Comments