Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रावस्ती-सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पहुचे श्रावस्ती के गिलौला बाजार।


श्रावस्ती-
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना।

उत्तर प्रदेश में लूट, घुसखोरी,हत्या बेरोजगारी, में बना उत्तम प्रदेश।

प्रदेश की भाजपा सरकार में पूरी तरह जंगलराज कायम हो चुका है।
 देश व प्रदेश में आपातकाल जैसा माहौल बना हुआ है सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को परेशान किया जा रहा है प्रदेश में किसान,गरीब मजदूर,युवा सभी वर्ग के लोग इस सरकार से परेशान व बेहाल हैं ।ये बातें सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व कबीना मंत्री प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा ने गिलौला के किसान इंटर कॉलेज में हुए ब्राह्मण सम्मेलन के दौरान कही गिलौला के किसान इंटर कालेज में भगवान परशुराम सेना के तत्वाधान में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा अहंकार के मद में चूर प्रदेश की योगी सरकार ने बेरोजगारी, लूट, डकैती, अपहरण, हत्या, महंगाई व भ्रष्टाचार अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ कर चरम सीमा पर पहुंच गई है प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार ब्राह्मण समाज सरकार के निशाने पर हैं अब प्रदेश परशुराम वंशज जागरूक हो चुका है 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जड़ से समाप्त करके प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा सरकार बनाकर अपने अपमान का बदला ब्राह्मण समाज लेगा।ब्राह्मण समाज भली भांति समझ चुका है कि ब्राह्मण समाज का सम्मान सिर्फ सपा सरकार में ही है। इस मौके पर 290विधानसभा श्रावस्ती सपा से टिकट मांग रहे। युवा समाजसेवी अभिषेक मिश्रा उर्फ मुन्ना भैया ने भगवान परशुराम की मूर्ति पर माला पहनाकर मुख्य अतिथि को भगवान परशुराम का स्मृति चिन्ह देकर पूर्व  कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा का स्वागत किया।इस मौके पर युवा समाज सेवी मुन्ना भैया ने कहा अगर पार्टी ने चुनाव लड़ने का मौका दिया तो श्रावस्ती में विकास की गंगा बहा दूंगा।हमारे श्रावस्ती वासी जो हरियाणा, दिल्ली,पंजाब,कमाने जाते है उन भाइयो के दुख दर्द हमने घर-घर जाकर देखे है।श्रावस्ती की जनता ने मौका दिया तो जिले में उद्योग,धंधे सरकारी मील, आदि का निर्माण करके विकास के नाम पर श्रावस्ती का नाम  उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर होगा।

इस मौके पर बाह्मण सभा के कार्यकर्ता कमलेश शुक्ला,धनंजय मिश्रा,अंकुर मिश्रा, रितिक पांडेय,साजन तिवारी,आदर्श तिवारी,सोनू रस्तोगी,आदर्श सोनी,सहित दर्जनों कार्यकर्ता महजूद रहे।

जिला व्यूरो चंद्र प्रकाश शुक्ला

Post a Comment

0 Comments