बदायूँ
दो साल पहले अपने घर ग्राम रिसौली जनपद बदायूं से लापता परम जीत जिसको राजस्थान में बंधक बनाकर रखा हुआ था को नन्द किशोर चौहान नंदू भइया के अथक प्रयासों से उस स्थान से निकाल कर सकुशल उसके घर पहुंच जाने पर समस्त ग्रामवासियों ने नंदू भइया का बहुत बहुत धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह होती है समाजसेवा जो कि स्वयं इतने बड़े संकट अपनी पत्नी की इतनी गंभीर हालत होते हुए भी पुण्य कर्म का लाभ लेने से नहीं चूकते खुद उनकी पत्नी ऋषिकेश के आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल में भर्ती हैं जिनकी हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है किन्तु समाजसेवा का जज्बा लगातार जारी है हमारे पत्रकार साथियों ने जब नंदू भइया से फोन पर बात की और पूछा कि आपकी पत्नी की तबियत इतनी ज्यादा खराब है फिर भी आपने उस आदमी के लिए अपना इतना ज्यादा समय बर्बाद किया जिसे आप जानते तक नहीं थे तब उन्होंने जवाब दिया कि जान पहचान बालों की मदद तो सभी करते हैं अनजान व्यक्ति की मदद करो तो पता चले फिर ईश्वर ने जब मुझे किसी की मदद करने लायक बनाया है तो मैं किसी की भी जरूरत के हिसाब से मदद करने में अपने आपको धन्य समझता हूं मेरी पत्नी की तबियत खराब है मेरे सामने है आज नहीं तो कल ठीक हो ही जाएगी परन्तु बह आदमी यदि उसे बचाने में कुछ घंटो की भी देर हो जाती तो बह नरक में ही पड़ा रहता जिसमें बह पिछले दो साल से पड़ा हुआ था और क्या पता इन सभी की ईश्वर से की गई प्रार्थना से ही मेरी पत्नी जल्दी ठीक हो जाए और मैं जल्दी से जल्दी अपने घर वापस पहुंच सकूं
परमजीत को राजस्थान से सकुशल निकाल कर गुड़गांव तक लाने में अली मुहम्मद बदायूं एवं कमल सिंह जिला भरतपुर का अभूतपूर्व सहयोग एवं योगदान रहा धन्यवाद देने बालों में दिल्ली में परमजीत के भाई मनोज रिसौली गावँ के दुष्यंत सोलंकी, बुधपाल ,अबधेश , भीकम पाली , विपिन सिसौदिया , अतुल सोलंकी ,कुलदीप चौहान लालू, हरपाल सोलंकी , नेमचंद पाली रिंकू चौहान, मुकेश पाली आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments