रिपोर्ट– सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर..बिसकोहर नगर पंचायत मे सरकारी धध का काफी गोलमाल दिखाई देता नजर आ रहा जहाँ एक तरफ सरकार के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार मे रोक लगाने का प्रयास करती है तो दूसरी तरफ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के द्वारा भ्रष्टाचार मे संलिप्त दिखाई देते नजर आ रहे हैं नवसृजित नगर पंचायत बिसकोहर की बात करें तो यहाँ व्यवस्था के नाम पर सिर्फ दिखावा साबित होता नजर आ रहा है जब इससे संबंधित जानकारी मागी गयीं तो मागी गयी सूचना के विपरीत सूचना दिया गया जिससे साफतौर पर स्पष्ट हो गया कि सरकार के द्वारा नगर पंचायत के विकास के लिए जो धन दिया गया इसमें लंबा झोलझाल है अपनी कमियों को छिपाने के लिए गलत सूचनाएं दी जा रही है सरकार के नीतियों को धूमिल करने मे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कोई कमी छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं जब सरकार के द्वारा जब नगर पंचायत के विकास के लिए करोड़ों रुपये आये लेकिन अगर विकास की बात करें तो हर कार्यों में काफी अनियमितता है सिर्फ दिखावा साबित होते नजर आ रहा है
0 Comments