जनपद–सिद्धार्थनगर। रिपोर्ट– सूरज गुप्ता
पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने एसएसबी टीम के साथ भारत नेपाल सीमा के अलीगढ़वा बॉर्डर पर किया पैदल गश्त।
आगामी पर्व मकरसंक्रांति व गणतंत्र दिवस को लेकर किया पैदल गश्त।अलीगढ़वा बॉर्डर पर पैदल गश्त कर पुलिस कप्तान ने आमजनमानस में सुरक्षा का अहसास कराते हुये किया जनसंवाद स्थापित।पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने लोगो से शांति व्यवस्था और आपस में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने की ,की अपील।पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, सीओ सदर अखिलेश वर्मा,कपिलवस्तु थाना प्रभारी,व एसएसबी के जवान रहे मौजूद।
0 Comments