रुदायन बदायूँ।
तहसील बिसौली के ग्राम पंचायत चिचेटा पर हमारी ऑल इंडिया न्यूज़ की टीम ने जाकर देखा कि बन्ने बाले बाबा के स्थान पर गाँव के एक व्यक्ति जिसका नाम तेजपाल उर्फ दुर्गा प्रसाद ने अपने दादा गुरु छुट्टन की समादि पर जिनोंद्वार के साथ साथ अनेक मन्दिरों की स्थापना कराई है।आता भव्य आश्रम का रूप दे दिया है पूरा पैसा अपना चन्दौसी वाला मकान बेचकर एवं देहली चारुबिन का काम करके जो मुनाफा होता वो इसी आश्रम पर लगाते रहते अब उन्होंने बताया कि अब पूरा जीवन इसी की सेवा में लगा दूँगा उन्होंने बताया कि मेरा चार बार एक्सीडेंट हो चुका है परन्तु मुझे केवल भगवान ने ही बचाया है इसलिए मैंने भी यह प्रण लिया है कि अब में भी ईश्वर की सेवा में रहूँगा बेसे मेरा पूरा परिवार देहली में रहता है।समय समय पर वो यहाँ आते रहते हैं।
0 Comments