Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से गर्भवती महिला की हुई मौत |


बदायूँ
बिसौली कस्वे का है जहाँ झोला छाप डॉक्टर के इलाज से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई । महिला के पति का आरोप है कि उसके गॉव सोनिया खेड़ा की रहने वाली आशा गर्भवती महिला को अल्ट्रासाऊंड कराने के बहाने झोला छाप डॉक्टर के पास एम्बुलेंस से लेकर आयी थी।आशा ने अपनी अधिक कमीशन के चक्कर सरकारी अस्पताल में न लेजाकर एक प्राइवेट झोला छाप डॉक्टर पूजा यादव के विल्सी रोड स्थित अस्पताल में भर्ती करवा दिया।इलाज के दौरान जव गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने लगी तभी झोला छाप डॉक्टर पूजा यादव ने उसे कहीं दूसरी जगह ले जाने को कहा । लेकिन अस्पताल से निकलते ही गर्भवती महिला ने दम तोड दिया।बताया जाता है डॉक्टर पूजा यादव ने अपने अस्पताल का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया है।हालांकि ऐसी घटना बिसौली में पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी कई घटना हो चुकी है लेकिन स्वास्थ विभाग अपनी तरफ से कोई कार्यवाही नहीं करता है ।
ऐसे झोला छाप डॉक्टरों के बिसौली में कई दर्जन क्लीनिक चल रहे है जिनके पास कोई डिगरी भी नहीं है और न ही इनका रजिस्ट्रेशन है ।सूत्रों के अनुसार मानें तो पूजा यादव पीडित परिवार पर फैसले का दवाव वना रहीं है ।।

जब इस संबंध में सीएमओ बदायूं से बात करने की कोशिश की गई तो उनका किन्ही कारणों से फोन नहीं लगा

Post a Comment

0 Comments