Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली:आखिर स्वास्थ्य विभाग कोई कार्यवाही क्यो नही कर रहा है.क्या है मजबूरी/मुक़दमा हुआ दर्ज



बिसौली(बदायूँ)
नगर में झोलाछाप अस्पतालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है।पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही सिर्फ दिखाबे की ही रह गयी है।नगर में लगातार झोलाछापों द्वारा नगर में लगातार डिलीवरी और डीएनसी की जाती है।सूत्रों के मुताबिक एक झोलाछाप अस्पताल के मालिक ने बताया की सीएमओ दफ्तर मोटी रकम दी जाती है इसलिए कोई कार्यवाही नही होती है।बीते दिन नगर बिसौली के कौआ टोला निवासी बबलू अपनी 25बर्षीय पत्नी नाजमा को लेकर बिसौली के झोलाछाप अस्पताल मेडिकेयर हॉस्पिटल में लेकर आये जहाँ पर डिलीवरी हुई,वहाँ पर जच्चा के पुत्री की का जन्म हुआ।जहाँ पर पुत्री जीवित है।पर बबलू की पत्नी नाजमा  की मौके पर ही मौत हो गयी।मौत के बाद मृतका के पति अथबा मौहल्ले लोग अस्पताल पर पहुंच गए।इसके बाद झोलाछाप अस्पताल के कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए,और अस्पताल छोड़कर मालिक समेत सभी कर्मचारी भाग गए।वहाँ पर भीड़ अत्यंत बढ़ने लगी,सूचना पर थाना प्रभारी संजीव शुक्ला मय फोर्स के मौके पर पहुँच गए,और भीड़ पर काबू पाया।पुलिस जब मौके पर अस्पताल का कोई कर्मचारी नही मिला,उसके बाद पुलिस ने पंचायत नामा भरवाकर महिला के शब को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मौके पर पहुँचकर भीड़ को शांत कराया गया है।पीड़िता के मायके पक्ष की माँ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है।जाँच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments