Ticker

6/recent/ticker-posts

नवागत बिल्सी कोतवाल ने थाने की देख रेख के बाद जाना क्षेत्र का हाल


      रुदायन बदायूँ ।  जनपद बदायूं की कोतवाली में नवागत प्रभारी निरीक्षक ने चार्ज संभालने के उपरांत थाने के रख - रखाव सहित साफ -सफाई को गंभीरता से लेते हुए स्टाफ से क्षेत्र का हाल जाना.

       नवागत कोतवाल बृजेश कुमार सिंह ने चार्ज लेने के बाद अधिनस्थों से जांच / विवेचना में प्रगति लाने को कहते हुए कहा कि पीड़ित को न्याय देना हमारी सबकी जिम्मेदारी है जिससे हमारी कर्तव्यनिष्ठा का भी बोध होता है, उन्होंने कहा इसके विपरीत पुलिस द्वारा अनैतिक कर्तव्य किया जाता है तो कोई भी व्यक्ति भले ही पुलिस के डर से अपना दर्द छुपा के चला जाए मगर कहता जरूर है तब समाज की नजर में हम गिर जाते है और प्रशासनिक कार्यवाही भी संभव है इसलिए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए बेदाग छवि बनाकर नियमों का अनुसरण करें तथा फरियादियों की शिकायत गंभीरता से सुन संतुष्टि के साथ निस्तारण करना एक विकल्प है .

Post a Comment

0 Comments