Ticker

6/recent/ticker-posts

एसडीएम बिसौली को फंसाने की साजिश रच रहे हैं अवैध बसूली कर्ता


बिसौली(बदायूँ)

एसडीएम बिसौली बोले की वायरल होने वाली व्हाट्सएप चैट खनन माफिया की साजिश है। मैं निर्दोष हूं मैंने किसी भी खनन माफिया से कोई भी चैट नहीं किया है। मेरे फोन से कोई भी चैट नहीं हुई है।यहां बता दें कि एसडीएम बिसौली विजय कुमार मिश्र के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रक मालिक कह रहा है कि एसडीएम बिसौली ने मुझसे सीधे पैसे लिए हैं। इस पूंछने वाले ने पूंछा है कि एसडीएम बिसौली ने तब वह कहता है कि हां एसडीएम बिसौली वह एसडीएम पर कई अन्य आरोप भी लगाता है। इसके साथ ही एक व्हाट्सएप चैट भी है जिसमें कुछ ट्रकों के नंबर लिखे हुए हैं। जिनमें सात ट्रक नंबर के सामने अमित पंडित लिखा है जबकि चार नंबरों के सामने मकसूद बाजपुर, 11 नंबरों के सामने शिवकुमार बाजपुर लिखा है एवं तीन नंबरों के सामने लोकेश लिखा हुआ है। यह नंबर हस्त लिखित है। इसमें यह चैट किसी के द्वारा एसडीएम बिसौली को भेजा गया है। लेकिन एसडीएम बिसौली ने यह चैट नहीं भेजा है। चैट किस मकसद से और क्यों भेजा गया है इस बारे में कुछ भी लिखा हुआ नहीं है। इसमें एसडीएम की ओर से इस चैट में कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इस बारे में बात करने पर एसडीएम विजय कुमार मिश्र ने बताया कि मैंने एसडीएम सहसवान रहते हुए कई खनन माफियाओं के खिलाफ कडी कारवाई की थी। जिसमें कई लाख रू का राजस्व भी राज्य सरकार के खाते में जमा हुआ है।बीते दिनों थाना बिसौली में एक अवैध बसूली कर्ता के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी जा। चुकी है पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुईं है।अवैध बसूली कर्ताओ ने एसडीएम बिसौली को फसाने की साजिश रच रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments