Ticker

6/recent/ticker-posts

रुदायन में नगर निकाय चुनाब शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ

*रुदायन में नगर निकाय चुनाब शांति पूर्ण सम्पन्न*
✍🏼
      रुदायन बदायूँ : प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नगर पंचायत रुदायन अंतर्गत जागरूक मतदाता तथा प्रशासनिक अधिकारियों की सख्ती के चलते चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ.
 
        जनपद बदायूँ  के नगर पंचायत रुदायन में हुए मतदान कि बात करें तो प्रशासनिक रूप से नियुक्त  निर्वाचन अधिकारी , जोनल अधिकारी, नॉडल अधिकारी , आदि के क्रियाशील रहते प्रभारी निरीक्षक थाना इस्लामनगर ऋषि पाल सिंह तथा पुलिस चौकी प्रभारी रुदायन तिलकराम ने डयूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के सहयोग से शांति पूर्ण मतदान में किसी भी तरह का ब्यबधान नही आने दिया  है .

         नगर के जागरूक मतदाताओं ने सुबह सात बजे से ही लम्बी कतारों में लग दोपहर दो बजे तक 60 प्रतिशत मतदान पूरा कर लिया था तत्पश्चात् वार्ड नंबर 5 में मुस्लिम बिरादरी के वोट न डाल देने का आरोप लगने के साथ वोटर पर्ची में छोटी छोटी गलती निकलने के कारण वोट नही पड़ पाए की शिकायत मिली है शेष सायं 6 बजे तक नगर के सभी बूथों पर 69.80% मतदान होने से 5325 कुल वोट पड़े बताए गए.
 
       बताते चलें कि नगर में 8 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला 13 तारीख तक के लिए मतपेटियों में भले ही बंद हो गया हो मगर मतदाताओं से परिचर्चा के बीच बताया गया कि भाजपा प्रत्याशी सीमा चौधरी तथा सपा समर्थिक रालोद प्रत्याशी उर्मिला देवी के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में रापद प्रत्याशी रीना देवी विशेष चर्चा में हैं , एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कौन जीतेगा यह तो नही कहा जा सकता लेकिन भाजपा के लोगों ने पार्टी के धोखा किया जबकि विपक्ष एकजुट होने से जरूर दाल में काला नजर आता है फिर भी काबिले तारीफ स्थानीय पुलिस की मुस्तेदी के कारण मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ है यह नगर के लिए गौरव की बात रही है.,

Post a Comment

0 Comments