Ticker

6/recent/ticker-posts

गैस रिफिलिंग से हो सकता है बड़ा हादसा/पुलिस से हो रहा है आँख मिचौली का खेल


बिसौली
नगर में जगह जगह गैस रिफिलिंग का कार्य बड़ी ही तेजी से चल रहा है।नगर के भीड़ भाड़ बाले इलाको में गैस रीफिलर खुलेआम गैस डाल रहे है।आखिर कस्वा चौकी पुलिस की नजर नही पड़ रही।आपको बता दे नगर बिसौली में मोहल्ला बुधबाजार ,नखासा बाजार,मुरादाबाद फरुखाबाद मैन रोड पर सोमबार बाजार मोड़ के सामने जहाँ भीड़ भाड़ बाला इलाका है,गैस रीफिलर कुछ कांस्टेबल से मिलकर रीफिलर मजे ले रहे है।आपको बता दे कुछ समय पूर्व साई विहार कालोनी में एक रीफिलर गैस डाल रहा था इतने मारुति वैन में आग लग गई और आग इतनी भयंकर थी की वैन बची नही।तत्कालीन एसडीएम ने नगर के सभी गैस रीफिलर को कड़ी चेतावनी दी और गैस नही डालने को कहा।उन्होंने कहा गैस बेचने का लाइसेंस होना अनिवार्य है और गैस उस स्थान पर पड़े जहाँ आवादी नही हो।कुछ दिनों तक यह कारोबार बंद रहा,अब फिर यह कारोबार कुछ दरोगा अथबा कुछ कांस्टेबलो की हमदर्दी से तेजी से चल रहा है।इससे कभी भी कोई भी घटना घटित हो सकती है।।


मेरे संज्ञान में नही है,मैं जाँच कराता हूं अगर अगर गैस रीफिलर आवादी क्षेत्र गैस डालते है,तो आबश्यक कार्यवाही होगी.

संजीव शुक्ला
प्रभारी निरीक्षक(बिसौली)

Post a Comment

0 Comments