Ticker

6/recent/ticker-posts

गैर परो पर उड़ने बाले .हद से हद दीवारों तक।अम्बर तक तो वही उड़ेगा जिसके अपने होंगे पर"

बिसौली(बदायूँ)
नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है।आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं।"गैर परो पर उड़ने बाले .हद से हद दीवारों तक।अम्बर तक तो वही उड़ेगा जिसके अपने होंगे पर""सत्ताधारी पार्टी से टिकट लेने के लिए वो अग्रेषित हो रहे है जो कभी अपने बार्ड से सभासद तक नही बने।अथबा ग्रामीण क्षेत्र से आ कर बिसौली में बस गए है,जो कभी अपने गांव के प्रधान नही बने।जुमा जुमा चार दिन पार्टी से जुड़कर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर रहे है।आपको बता दे पिछली बार नगर पालिका बिसौली में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरिता वार्ष्णेय समाजवादी पार्टी से अबरार अहमद दोनों की बहुत ही जबरजस्त टक्कर रही,पर किसी ने कहा है जब तक सिर पर ताज रखने की तिथि नही आती जब तक कुछ नही होता,700कुछ बोटों से सरिता वार्ष्णेय पराजित हुई।आपको बता दे सरिता वार्ष्णेय के पति दुर्गेश वार्ष्णेय नगर बिसौली में भाजपा के लिए एक चेहरा है।जो जिले की कार्यकारिणी में जिलाउपाध्यक्ष के पद पर है।दुर्गेश वार्ष्णेय द्वारा इस बात पर मंथन किया की आखिर चूक हुई तो हुई कहा।जिस पर मंथन करते हुए उन्होंने पूरे पांच साल जनता के हित मे लगा दिए।लगातार अपने आबास पर जनता की शिकायतें सुनना और अधिकारियों से बात कर उनका निस्तारण कराना यह वार्ष्णेय की प्राथमिकता रही।यही नही नगर में होने बाले प्रत्येक कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाने पहुँचते थे।इसके अलाबा वार्ष्णेय द्वारा नगर में विधायक निधि से लाइट लगवाई ताकि नगर रोशनी से जगमगाता रहे।इसके अलाबा पार्टी की तरफ से नगर बोट बनवाने का कार्य शुरू हुआ था।जिसमें वार्ष्णेय के द्वारा नगर में अभियान चलाकर काफी बोट बनवाये।पार्टी के समस्त चुनावो में दोनों पति पत्नी ने भाजपा के लिए बोट करने के लिए दिन रात एक कर दिए।बीते विधायकी के चुनाव में दोनों ही ब्यक्तियो ने न दिन देखा और नाही रात,नगर की जनता का मूड लग रहा है की अबकी बार सरिता वार्ष्णेय को ही दुबारा चेयरमैन का उम्मीदवार बनाये भाजपा।अबकी बार बीजेपी बाले ने भी कमर कस ली है की चेयरमैन बीजेपी का ही होगा।

Post a Comment

0 Comments