Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा सरकार में अधिकारियों के दफ्तर आने का मनमानी टाइम टेबल/आईरा ने सौपा ज्ञापन



बिसौली (बदायूं)- भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अधिकारी अपने मनमानी तरीके से दफ्तर में आते हैं, इसी बात को लेकर यदि पत्रकार अधिकारी के ऊपर कोई सवालिया निशान खड़ा कर दे तो उसके ऊपर मुकदमों की बौछार करा दी जाती है ताकि पत्रकारों को दबाया जा सके। 
 आपको बता दें कि आज ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) के पदाधिकारियों द्वारा बदायूं की सभी तहसीलों पर पत्रकारों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा जाना था। उसी के मध्ये नजर बिसौली तहसील में भी आईरा की बिसौली टीम द्वारा तहसील परिसर में एक ज्ञापन एसडीएम महोदया को समय 10:30 पर देना था। जबकि इसकी रूपरेखा पहले से ही तैयार कर रखी थी अधिकारियों के संज्ञान में भी यह बात थी कि आईरा की टीम द्वारा कौन सी तारीख को यह ज्ञापन देना है इसकी समय तारीख सभी निर्धारित पहले से ही जिला अध्यक्ष ठाकुर वेदपाल सिंह जी द्वारा कर दी गई थी। लेकिन उसके बाद भी बिसौली एसडीएम महोदया‌ समय 10:47 बजे तक तहसील परिसर में नहीं पहुंची। और एसडीएम महोदया ही नहीं बल्कि पूरे तहसील परिसर के आलाधिकारी गण समय 10:47 बजे तक तहसील परिसर में मौजूद नहीं थे। जबकि एसडीएम महोदया का जनता से मिलने का समय 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक निर्धारित है, जोकि तहसील परिसर में एसडीएम महोदय के ऑफिस के सामने साफ साफ लिखा हुआ है। लेकिन मैडम साहिबा तो 10:47 बजे तक तहसील परिसर में पहुंची ही नहीं थी तो जनता किस टाइम अधिकारियों से मिले। मान लीजिए 11:00 बजे तो मैडम ही ऑफिस पर बैठ रही है और 11:00 बजे के बाद अगर जनता मैडम से मिलने जाए तो उसे भगा दिया जाता है तो फिर जनता कैसे अधिकारियों से अपनी बात रख पाए। अपनी समस्या का समाधान किस प्रकार से जनता इस भाजपा सरकार में निकालें। एसडीएम साहिबा के साथ साथ तहसील परिसर के पूरे आला अधिकारी तहसील परिसर से 10:47 तक गायब थे, तहसीलदार हो नायब तहसीलदार हो या और भी आलाधिकारी गण है सभी तहसील परिसर से गायब थे। तहसील पर सन्नाटा छाया हुआ था जनता अपनी अपनी समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में अधिकारियों की राह देख रही थी लेकिन अधिकारी आराम से अपने घर पर आराम फरमा रहे हैं और 11-11 बजे घर से निकल कर आ रहे हैं। ऐसे लापरवाह अधिकारियों के ऊपर क्या कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। भाजपा सरकार में अधिकारियों के ऊपर बिल्कुल भी लगाम नहीं खींची गई है, अधिकारियों को जैसा मन करता है, जो मन करता है, वैसे वह जनता के सामने पेश आते हैं, पत्रकारों द्वारा कुछ कहने पर उनके ऊपर मुकदमों की बौछार कर दी जाती है। फर्जी मुकदमे पत्रकारों के ऊपर लिखवा दिये जाते हैं, उन्हें अनावश्यक प्रताड़ित किया जाता है। उन्हीं सभी मांगों को लेकर आज आईरा के पदाधिकारियों ने सभी तहसीलों पर ज्ञापन दिया लेकिन बिसौली तहसील पर तो एसडीएम महोदया उपस्थित ही नहीं थी। आखिरकार समय को देखते हुए एसडीएम महोदया के स्टेनो को ज्ञापन सौंप दिया गया। "जनता के हक के लिए पत्रकार हमेशा एकजुट होकर लड़ता रहेगा पत्रकारों के उत्पीड़न तथा फर्जी मुकदमों के विरोध में आईरा ऐसे ही धरना प्रदर्शन करेगी और ज्ञापन सौंपेगी अधिकारियों को जनता के लिए समय देना पड़ेगा भाजपा को भी इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए और अधिकारियों की लगाम को और टाइट किया जाना चाहिए -ठाकुर वेदपाल सिंह जिला अध्यक्ष (आईरा)" इस मौके पर बिसौली तहसील अध्यक्ष राज कुमार मौर्य, अखिलेश मिश्रा, हिमांशु उपाध्याय, सर्वेश उपाध्याय, विनायक मिश्रा आदि सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments