Ticker

6/recent/ticker-posts

अंबाला में बहुत बड़ा हादसा किनारे खड़ी डबल डेकर बस को ट्रीक ने मारी टक्कर आठ की मौके पर ही मौत अन्य घायल

अम्बाला में शुक्रवार सुबह तड़के एक भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई हादसा तड़के लगभग साढ़े चार से पाँच बजे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 344 चंडीगढ़ यमुना नगर पर स्थित 
गांव ककड़ माजरा के नजदीक हुआ /
 वताया जा रहा है की हादसा उस समय हुआ जब बरेली उत्तर प्रदेश  से बद्दी हिमाचल प्रदेश जा रही एक डबल डेकर बस शुक्रवार सुबह गांव ककड़ माजरा के नजदीक सड़क किनारे खड़ी थी और पीछे से आ रहे एक ट्रेक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी ।टक्कर लगने के बाद हाईवे बने डिवाइडर को पार कर दूसरी तरह पलट गया हादसा इतना दर्दनाक था कि हर तरफ चीख पुकार मच रही थी/
 आनन फानन में बस में सवार लोगों को निकाला गया और कुछ को शहजाद पुर सीएचसी व कुछ को पंचकुला सरकारी अस्पताल में भेजा गया हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जिनमें महिलाएं व एक बच्चा भी बताया जा रहा है जिसकी आयु लगभग दो तीन वर्ष बताई जा रही है।सूचना मिलते ही डीएसपी नारायणगढ़ अर्शदीप सिंह थाना प्रभारी शहजादपुर बीरभान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे हादसे के बाद हाइवे के दोनों ओर जाम लग गया बडी केर्न बुलाकर दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया लगभग दो घण्टे के बाद यातायात सुचारू हुआ/
 बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात्रि के पाँच बजे के करीब बरेली से लगभग 70 सवारियों को लेकर बस बद्दी के लिए चली थी और जैसे ही लगभग पांच बजे बस जब ककड़ माजरा के नजदीक पहुँची तभी यह हादसा हुआ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।/
 हादसे की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन में व्यवस्था बनाते हुए मरीजों को अलग अलग अस्पताल में रेफर किया इसमें से 07 अम्बाला छावनी तो कुछ 
अम्बाला सिटी व पंचकूला रेफर हुए ताकि सब जगह व्यवस्था वनी रहे।
 जिसमें रुदायन जिला बदायूँ  उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी गफ्फार के छोटे भाई जाहिद की मौके पर ही मौत हो गई जाहिद के छः वच्चे है।
              ब्यूरो रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments