Ticker

6/recent/ticker-posts

रिसोली के जंगल में पुलिस मुठभेड़ के दौरान चोर के लगी गोली,भैसे बरामद

रूदायन बदायूं: बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव रिसौली से  रात भैंस चुराकर ले जा रहे चोरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक शातिर बदमाश के गोली लगने के उपरांत गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी की दो भैंस भी बरामद की है।
       कोतवाल एके सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस के साथ क्षेत्र में गस्त व चैकिंग कर रहे थे। तभी रात के एक बजे गांव रिसौली निवासी गोपाल सिंह ने फोन पर सूचना दी कि उनकी दो भैंस तीन-चार चोर चुरा ले गए। उनके पास अवैध असलाह भी है। हम लोग तलाश रहे है। सूचना पर पुलिस की द्वितीय मोवाइल ने मौके पर पहुँचकर भैंसो की तलाश की गई। तो रिसौली से उझानी जाने वाले मार्ग पर दो भैंस चार व्यक्ति लेकर जा रहे थे। जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। बदमाशो से भैंसो को पुलिस के सुपुर्द करने व हथियार डालने को कहा गया उपरोक्त बदमाशों द्वारा फायरिग की जिस पर आत्मरक्षार्थ बिल्सी पुलिस द्वारा फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के गोली लगने से घायल हो गया शेष तीन बदमाश रात्रि में अंधेरे का लाभ लेकर भाग गये। घायल बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र एवं दो भैंस बरामद की। साथ ही घायल को तत्काल उपचार के लिए बिल्सी सीएचसी भेजा। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम भूरा पुत्र इदरीश निवासी खैरी थाना बिल्सी बताया। इसके अलावा उसने रिहान, सलमान एवं ईशाक निवासी खैरी थाना बिल्सी के नाम भी बताए है। पड़के गए बदमाश ने कई गोकशी की घटनाओं में शामिल होने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments