Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा खटपट्टिया महाराज की पुण्यतिथि पर यज्ञ फिर 01 जनवरी 2023 को विशाल भण्डारा

रुदायन बदायूँ :-जनपद बदायूं की नगर पंचायत रूदायन के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा खटपट्टिया महाराज की पुण्यतिथि तिथि पर पहले यज्ञ फिर भंडारा किया जाएगा
       बताते चलें कि कस्बा रूदायन में पुलिस चौकी के निकट श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा 13 मढ़ी शान्तिगिरी आश्रम शिव मन्दिर पर खटपटियां नाम से मशहूर बाबा निवास करते थे, वह खटपटिया नाम से विख्यात थे उसी के अनुसार बाबा क्रोध भी करते थे लेकिन उतना ही उनके अंदर दयालु प्रवृत्ति का व्यक्तित्व था , अगर गहराई की ओर ध्यान आकर्षित करें तो आज मंदिर पर मठाधीश के रूप में भगवान के प्रति सेवाएं प्रदान करने वाले श्री महन्त श्री श्री 1008 बाबा ब्रह्मचारी जी महाराज का सुखद जीवन खटपटिया महाराज की दया दृष्टि का ही फल है इसी परिपेक्ष्य में खटपटिया बाबा की पुण्यतिथि उनके मरणोपरांत से ही मनाते चले आ रहे हैं /
      यथा तिथि तथा नाम का वर्षों से बन चुका रिवाज के अनुसार 25 दिसम्बर को कलश यात्रा तथा 26 दिसम्बर सुबह अग्नि मंथन द्वारा यज्ञ आरंभ होकर 31 दिसम्बर तक चलेगा तदुपरांत 01 जनवरी 2023 को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भण्डारा होगा, जिसमें कई प्रान्तों के साधुओं का मिनी कुम्भ की तरह भण्डारा होता है।जिनको देखने दूरदराज के भक्तों की भी भीड़ प्रसाद पाने के साथ सिद्ध संतों के दर्शन कर अपने को कृतार्थ करती हैं।
  सह सम्पादक अर्जुन उपाध्याय
        

Post a Comment

0 Comments