Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव:हाय हाय ये मजबूरी ये चुनाव और चुनाव में देरी,कुछ भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के सूखे मुँह




बिसौली(बदायूँ)
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव होने बाले है।कुछ दिनों पहले नगर पालिका परिषद बिसौली भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की भरमार थी,लगभग सभी बर्गो के प्रत्याशियों को लेकर संख्या 15 के पार हो रही थी।अब न जाने एक दम ऐसा आखिर हुआ क्या जो प्रत्याशी एक दम शांत हो गए।चुनाव भी एक ऐसी खीर है जिसे खाओ तो पछताओ न खाओ तो पछताओ आखिर क्यों?नगर में एक दो ही प्रत्याशी ऐसे है जो की नगरीय जनता की सेवा करने में लगे हुए है।इसके अलाबा लोग सिर्फ फोटो में ही चमक रहे है।जो कभी अपने वार्ड से सभासद न बन पाए वो चेयरमैन बन सकता है क्या?आखिर चलो छोड़ो अब बात करो प्रत्याशी आखिर क्यों हुए शांत,सूत्रों के मुताबिक ज्ञात हुआ की नगर निकाय के इलेक्शन टल रहे है क्योंकि अभी आरक्षण ही फाइनल नही हुआ है।सूत्रों के मुताविक कुछ प्रत्याशी इसलिए शांत है की कही जेब का खर्च न हो जाये ज्यादा।आखिर क्यों??जनता त्राहि त्राहि कर रही है पर नेता कोई सुनने को तैयार नही।आखिर ये हो क्या रहा है नगर में क्या सिर्फ फोटो शूट पर ही आधारित रह गयी है बिसौली की नगर पालिका.. कुछ लोगो के द्वारा तो फोटो डालना ही बन्द कर दिए है सोशल मीडिया पर आखिर क्यों??अगर चुनाव का समय बड़ा तो प्रत्याशीयो की तो मौज होगी क्योकि जनता की सेवा करने का ज्यादा समय मिल गया।अभी जनता की सेवा जिसने जितनी कर ली उतनी ही मेवा जनता देगी आने बाले समय मे,जरा सोच समझकर

Post a Comment

0 Comments