Ticker

6/recent/ticker-posts

बे मौषम बारिश ने ढाया कहर,किसानों की फसल चौपट

रुदायन बदायूँ।
देश में प्रदेश सहित अनेकानेक राज्यों में बे मौषम बारिश का कहर इस क़दर ढाया कि किसानों की फसल एक ही झटके में चौपट हो गई ,मजबूर किसान पहले तो सूखा से परेशान किसी तरह अपनी खेती पालता रहा पर अब फसलों के उठाई होने को थी जिससे किसान को सहारा मिलता लेकिन किसानों का दुर्भाग्य, ऐसा बारिश का कहर ढाया कि फसलें पूरी तरह चौपट हो गई /अगर सरसों की बात करें तो बोते समय काफी लागत के बाद भी आशानिवत थे कि घाटा पूरा हो सकता है लेकिन इसी हफ्ते बोए गए खेतों में सरसों के कल्ले से ज्यादा पानी भरा खड़ा दिखाई दे रहा है, ऐसी स्थिति में किसान पहले से ही कर्ज से डूब था अब पुनः फसलें बरबाद होने से दर्द दो गुना बड़ गया है/
 इन सभी दैवीय आपदा के प्रकोप से बदहाल किसान पर दया दिखाते हुए पत्रकार अर्जुन उपाध्याय ने किसानों एवं उनकी फसलों का  जायजा लिया तो देखा किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई सम्भव नहीं दिखाई पड़ती ऐसी दशा में प्रयेक जिले के जिलाधिकारियों को चाहिए कि दैवीय आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा सुनिश्चित किया जाए जिससे किसानों की आजीविका चलती रहे/
 लेखक सह सम्पादक अर्जुन उपाध्याय 
  9412601927/6397871060

Post a Comment

0 Comments