Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा विधायक हरीश शाक्य के पिता का निधन

बिल्सी बदायूँ।
विल्सी विधायक हरीश शाक्य के पिता नेतराम शाक्य का निधन 29 अक्टूबर की रात 11,30 बजे हो गया वे फिलहाल स्वस्थ थे परन्तु सांस की बीमारी काफी समय से थी शाम अचानक से सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद परिजन गाँव कादराबाद से बदायूँ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।उसके बाद परिजन शव को लेकर रात में ही गाँव पहुँच  गए।आज दोपहर 12 बजे गाँव कादराबाद में ही अंत्येष्टि की गई ,बड़े पुत्र धर्मपाल ने मुखाग्नि दी /

    नेतराम शाक्य के तीन पुत्र हैं।और चार पुत्रियां हैं।जिनमे सबसे बड़े पुत्र धर्मपाल हैं जो खेती किसानी का काम करते हैं उनके बाद दूसरे पुत्र हरीश शाक्य हैं जो बिल्सी से वर्तमान में विधायक हैं और तीसरे पुत्र सत्येंद्र शाक्य जो सदर तहसील में लेखपाल हैं।
    नेतराम शाक्य किसान थे उन्होंने किसानी करके अपने पुत्र व पुत्रियों को पढ़ाया लिखाया उनका व्यवहार बहुत सरल स्वभाव का था 
     केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा , बदायूँ सांसद संघमित्रा मौर्य, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादब,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादब,पुनम यादब,सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, सहित जिले व प्रदेश के लगभग छोटे बड़े  नेताओं ने कादराबाद पहुँच कर दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की व विधायक हरीश शाक्य व उनके परिजनों का ढाँढ़स ढाँढ़सा बंधाया।
सह सम्पादक महन्त अर्जुन उपाध्याय
9412601927

Post a Comment

0 Comments