Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन पर सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर का हुआ आयोजन

सहसवान बदायूँ।
प्रेस विज्ञप्ति:-
*सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाईज़र का हुआ आज आयोजन*
श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी  ऋषि राज  के निर्देशन में भारतीय दक्षता सुरक्षा परिषद नई दिल्ली और एस0आई0एस0 इंडिया लि0 देहरादून के सहयोग  से आज विकास खंड  सहसवान में रोजगार शिविर का आयोजन किया गया,इसमें 80बेरोजगार युवाओं में से 42शिक्षित बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया जिन सभी को एक माह आवासीय प्रशिक्षण हेतु रिजनल ट्रेनिंग एकेडमी देहरादून बुलाया गया है जिन सभी को प्रशिक्षणों प्रान्त 65वर्ष स्थाई नौकरी के साथ साथ बड़े बड़े औद्योगिक क्षेत्र में पदस्थापित किया जायेगा।
भर्ती अधिकारी रजनीश सिंह ने बताया कि 
भर्ती मेले के क्रम में  दिनांक 16अकटूबर को विकास खंड इस्लामनगर,17अकटूबर को विकास खंड सलारपुर,18अकटूबर को विकास खंड वजीरगंज,19अकटूबर को विकास खंड असफ्पुर,20अकटूबर को विकास खंड दातागंज,21अकटूबर को विकास खंड जगत और अंतिम रोजगार शिविर 22अकटूबर को विकास खंड कादरचौक  में आयोजित किया जाएगा, इच्छुक बेरोजगार युवा जो हाईस्कूल पास,168सेमी न्यूनतम लंम्बाई,21से35वर्ष उम्र,और वजन 56से 96किग्रा0के बीच हो वे सभी हाईस्कूल पास माकसीट एवं आधार कार्ड दोनों की फोटो कॉपी एक पासपोर्ट फोटो,और 350/-फार्म फीस के साथ स्वयं विकास खंड कार्यालय पर भर्ती तिथि को उपस्थित हो। सुरक्षा सैनिक को प्रशिक्षणों प्रान्त पीएफ पेंशन ग्रेच्युटी वेतन वृद्धि फेमिली मेडिकल सुविधा जैसे अनेकानेक सुविधाएं के साथ साथ   डयूटी पर सुरक्षा सैनिक को 12000/-से15000/- और सुरक्षा सुपरवाईज़र को 16000/- से 18000/- पोस्टिंग के आधार पर देय होगी 
आज सहसवान में खंड विकास अधिकारी  एवं कर्मचारियों के सहयोग से भर्ती शिविर में अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ।
भर्ती से अधिक जानकारी हेतु कमांडेंट कार्यालय मोबाइल नम्बर -9140281994,8318020726 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments