Ticker

6/recent/ticker-posts

कस्बे में निकली राम बारात में काली अखाड़ा ने मनमोहा

रूदायन बदायूँ।
कस्बे में निकली राम बारात में काली अखाड़ा ने मनमोहा
✍️
     रूदायन बदायूं : नगर में रविवार की शाम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की शोभायात्रा (बारात) सुंदर झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गई। बरात को देखने के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाराती बने नगर के नागरिकों ने जय श्रीराम के जयघोष से पूरा नगर राममय कर दिया। बाहर से आए कलाकारों ने करतब दिखाए। काली अखाड़ा के कलाकारों ने मनमोहक प्रदर्शन किया। 
     श्रीराम शोभायात्रा एवं काली अखाड़ा की शुरुआत नगर के श्री दुर्गा मंदिर भवन से शाम करीब छह बजे हुई।अनेकों झांकियां में विराजमान रूपों को फूल मालाएं पहनाकर लोगों द्वारा पूजन किया गया। 
     *बताते चलें कि नगर निकाय का चुनाव नजदीक होने के कारण प्रत्येक नगर में सरगर्मी वाजिब ही है वश इसी के मद्देनजर काली अखाड़ा के कलाकारों ने नगर सहयोग के बिना कुछ अराजनैतिक नव युवाओं ने बह कला का प्रदर्शन दिखाया लोग देखते रह गए फिर भी संभावित प्रत्याशियों ने कलाकारों की बिना इच्छा के अपने चेहरे चमकाने में कमी नहीं छोड़ी जिसका अंदर खाने विरोध होता दिखाई दिया /अगर यहां तक होता तो ठीक काली के रूप में कलाकार के सिर पर 10 kg का मुकुट था जिसे साधना हर किसी को मुस्किल था के बाबजूद  चेहरा चमकाने की होड़ में बार 
बार काली बने कलाकार को अपनी ओर खींच लेने की कला अन्य लोग करते रहे जिससे कलाकार कुछ न कह शिकायत के लहजे में दिखाई दिया/
     पुलिस चौकी प्रभारी रूदायन योगराज सिंह ने मय स्टाफ पूरे समय कलाकारों का हौंसला अफजाई करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का मुस्तैदी के साथ पालन करते देखे गए/
      इस मौके पर रुदायन व क्षेत्रों से आया भक्तों का जनसमूह दिखाई दिया
लेखक सह सम्पादक महन्त अर्जुन उपाध्याय
9412601927/6397871060

Post a Comment

0 Comments