Ticker

6/recent/ticker-posts

कल कस्बे में निकलेगी राम बारात ब काली अखाड़ा और माता रानी सभी भक्तों को दर्शन देंगी

रुदायन बदायूँ।नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी के भक्तों द्वारा कल रुदायन में राम बारात निकाली जायेगी /
 
बताते चलें कि माता रानी की महिमा से ओत प्रोत उनके भक्त प्रत्येक वर्ष काली अखाड़ा ,राम बारात सहित अनेक स्वचालित झांकियों के साथ चट्टी बट्टा का  प्रोग्राम कराते हैं जो देखे बनता है।अब आप यह कहे कि समय क्या रहेगा तो सूचना के अनुसार दिनाँक 02/2022 दिन रविवार को दोपहर के बाद झांकी के साथ साक्षात दर्शन होंगे जिससे आप ब आपका परिवार बर्ष भर उनकी अनुकम्पा से ओत प्रोत रहेगा ऐसा हमें विश्वास है/
इस बारात में रुदायन चौकी इंचार्ज  योगराज सिंह ब थाना अध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों आदि साथ नगर में साथ मे घूमेंगे  उक्त जानकारी मुकेश राजपूत, निक्की गुप्ता,आदि के द्वारा प्राप्त हुई है।

Post a Comment

0 Comments