Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यमंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने डॉ0 गिर्राज किशोर गुप्ता जी की प्रतिमा का अनावरण किया

चन्दौसी सम्भल।
मेला गणेश चौथ चंदौसी के संस्थापक वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रख्यात समाजसेवी डॉ गिरिराज किशोर गुप्ता की नवनिर्मित प्रतिमा का सीता रोड स्थित गणेश मंदिर परिसर में अनावरण किया गया। प्रातः काल से ही मंदिर में भजन कीर्तन का दौर चला।तदुपरांत माध्यमिक शिक्षा स्वतंत्र प्रभार मंत्री गुलाब देवी ने डॉ गिरिराज किशोर गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही उनके द्वारा समाजहित में किये कार्यों की सराहना की एवं उत्तर भारत का प्रख्यात मेला गणेश चौथ शुरू करके उन्होंने जो सौहार्द की मिसाल कायम की उसको भुलाया नहीं जा सकता हूं। उनकी इच्छा थी कि गणेश मंदिर परिसर में स्थापित एशिया की सबसे ऊंची  भगवान गणेश की मूर्ति का अनावरण माननीय योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से कराया जाए। उनकी इच्छा को ध्यान में रखते हुए प्रयास किया जाएगा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी नगर में आएं और भगवान श्रीगणेश की मूर्ति का अनावरण करें।इस दौरान मेला परिषद के सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, विनय सर्राफ, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविन्द्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, संजय किशोर, अभिषेक गुप्ता, लोकेन्द्र शर्मा, अरविन्द गुप्ता, रोहित शाह, अरुण गुप्ता, प्रदीप वार्ष्णेय, वरदान गुप्ता, योजना गुप्ता, डॉ० टीएस पाल, शुभम अग्रवाल,अंजू गुप्ता, प्रतिभा वार्ष्णेय, मंजू गुप्ता, युक्ति गुप्ता, मृदु वार्ष्णेय, दीपा कुमार, निशि कुमार, सपना, संगीता वार्ष्णेय, साक्षी सिंह, डॉ० सुगन्धा सिंह, प्रभात कृष्णा, मेजर शशिकांत गुप्ता, मुकेश ब्रेड, इशत्याग बेग, प्रफुल्ल कुमार, प्रमोद गुरु, डॉ० शेखर वार्ष्णेय,धीरेन्द्र यादव हर्ष गुप्ता, सुशान्त गुप्ता, चन्द्रपाल सिंह, सुभाष भटनागर  गोपाल शर्मा,रूपेश सर्राफ,जोहरी सिंह,चंद्रसेन छोटू आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments